भोपाल। इंदौर सांसद शंकर लालवानी के बेटे मीत का गुरुवार को दिल्ली में रिसेप्शन था। इस मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच थोड़ी देर तक चर्चा हुई। उसके बाद नड्डा के साथ कार में बैठकर शिवराज भी उनके आवास पर पहुंचे। जहां बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार शिवराज की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी बात हुई है। शिवराज को लोकसभा चुनाव लड़ते जाने की अटकलें चल रही हैं।