इन ब्लैक लिस्टेड वेयर हाउसों में प्रमुख रूप से पहुंच मार्ग का बिगड़ा होना ताकि वहां से किसी भी प्रकार का अनाज का परिवहन ना हो सके, दूसरा किसी भी प्रकार के कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव एवं रखरखाव में भी अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जिसको लेकर अब वे वेयरहाउस जो आने वाले समय में भंडारण के लिए उपयुक्त माने गए हैं उनको भी सचेत रहना पड़ेगा।
किन जिलों के कितने वेयर हाउस हुए ब्लैकलिस्ट
सर्वाधिक 39 वेयर हाउस जबलपुर मे ब्लैक लिस्ट हुए हैं जिसके बाद उज्जैन के 22, शिवपुरी के 16, रीवा के 13, नरसिंहपुर के 12, कटनी के 11, शाजापुर और नार्मदापुरम के 7-7 वेयर हाउस तो सिवनी के 06, आगर मालवा और धार के 5-5 और सीहोर, भोपाल, इंदौर, सतना, रतलाम, देवास जिलों में प्रत्येक जिले मे 4 वेयर हाउस ब्लैक लिस्ट हुए हैं। वहीं मंदसौर, खंडवा और राजगढ़ के 2-2 तो देवास, छिंदवाडा और गुना के 1-1 वेयरहाउस ब्लैक लिस्ट किए गए हैं।