ग्वालियर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। वह आइसीयू में भर्ती हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है। 70 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया काफी समय से बीमार थीं। वर्ष 2020 में आई कोरोना की पहली लहर में ही वह कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उसके बाद से ही उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या है। सूत्रों के मुताबिक, सांस लेने में परेशानी के बाद माधवी सिंधिया को सात दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश के गुना में मुआवजा राशि स्वीकृति पत्र वितरण के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि यह सही है कि राजमाता साहब की तबीयत बिल्कुल ठीक नहीं है। लेकिन आपकी भी तो तबीयत ठीक नहीं है। मेरे लिए जहां मेरी मां, वहीं मेरे लिए मेरा पिता, भाई और बहन यहां भी हैं।