भोपाल। भोपाल संसदीय सीट से बीजेपी ने तो अपना उम्मीदवार आलोक शर्मा को घोषित कर दिया, अब कांग्रेस की बारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि कल राज्य के बाकी प्रत्याशी घोषित कर दिए जायेंगे। आज दिन भर भोपाल के कांग्रेसी उम्मीदवार को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा।
जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के साथ ही पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जीपी माली और सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी रहे श्याम श्रीवास्तव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
इधर कांग्रेस से सिंधिया के साथ बीजेपी में गए कायस्थ नेता अनिल श्रीवास्तव भी कांग्रेस से टिकट के लिए दिल्ली स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। अनिल मूल रूप से विन्ध्य से आते हैं और भोपाल में विन्ध्य के मतदाता 3 लाख से अधिक होने का दावा किया जा रहा है। साथ ही भोपाल संसदीय क्षेत्र में कायस्थ मतदाताओ की संख्या भी लगभग 3 लाख है। विंध्य और कायस्थ मतदाताओ के समीकरण अनिल श्रीवास्तव अपने पक्ष में होने का दावा करते हैं। बताते हैं कि कॉंग्रेस के एक बड़े नेता के माध्यम से वो टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं। कल शाम तक टिकट फाइनल होने की पूरी संभावना है। देखते हैं कौन बाजी मारता है।