नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनावी मैदान में होंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस बार अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, खबर ये भी आ रही है कि इस लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी. प्रियंका गांधी के लिए यह पहला मौका होगा जब वह लोकसभा चुनाव लड़ रही होंगी. प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने के साथ ही चुनावी राजनीति में अपना पदार्पण करने जा रही हैं. आपको बता दें कि रायबरेली की सीट प्रियंका गांधी की मां सोनिया गांधी द्वारा वहां से चुनाव ना लड़ने की घोषणा के बाद खाली हुई है।
जब कांग्रेस ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. तब से ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि इस बार गांधी परिवार की तरफ से कोई और इस सीट से अपनी किस्मत आजमा सकता है. इस सप्ताह रायबरेली में ऐसे पोस्टर भी लगाए गए थे, जिनमें कांग्रेस से इस प्रतिष्ठित सीट के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार बनाने का आग्रह किया गया था. इन पोस्टरों में कहा गया था कि कांग्रेस के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं, रायबरेली बुला रही है…प्रियंका गांधी जी, कृपया आएं.” कांग्रेस ने अब उस आह्वान का जवाब दिया है।