भोपाल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री विजय शाह की चिकन पार्टी की जांच शुरू हो गई है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज बुधवार को पचमढ़ी पहुंचे। वे STR के पश्चिम पचमढ़ी रेंज में आने वाले रेंजर, डिप्टी रेंजर, वनगार्ड और चौकीदारों से पूछताछ कर रहे हैं। इधर विजय शाह का कहना है कि वे चिकन खाते ही नहीं हैं।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री विजय शाह की चिकन पार्टी की जांच शुरू हो गई है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज बुधवार को पचमढ़ी पहुंचे। वे STR के पश्चिम पचमढ़ी रेंज में आने वाले रेंजर, डिप्टी रेंजर, वनगार्ड और चौकीदारों से पूछताछ कर रहे हैं।
विजय शाह का कहना है कि रोरीघाट में कैंप है। यहां पर STR का स्टाफ रुकता है। यहां वॉच टावर बन रहा है। इसे देखने के लिए मैं वहां गया था। चूंकि, वहां जो स्टाफ रहता है, वह तो वहां खाना बनाता और खाता है। मैं चिकन नहीं खाता और न ही बनवाया है।
दो वीडियो सामने आए, एक शाह ने खुद बनाया पूर्व वनमंत्री विजय शाह की चिकन पार्टी के दो वीडियो सामने आए थे। इनमें से एक वीडियो शाह ने खुद बनाया है। मामले की शिकायत वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) असीम श्रीवास्तव से की है। उन्होंने अपनी शिकायत में विधायक विजय शाह का जिक्र किया है। शाह, शिवराज सरकार में वन मंत्री रह चुके हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने STR के फील्ड डायरेक्टर एल. कृष्णमूर्ति से जवाब तलब कर लिया था।
वीडियो में कह रहे हैं विजय शाह…
वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे का दावा है कि पहले VIDEO में पूर्व मंत्री विजय शाह कह रहे हैं, ‘सतपुड़ा के जंगल में पहली बार सबसे ऊंची चोटियों में से एक 4000 फीट की ऊंचाई पर आप देख रहे हैं ये सुंदर नजारा… जंगली सर्पीले रास्तों के बीच हम आपको दिखा रहे हैं चारों ओर का नजारा। यहां फॉरेस्ट का वाच टॉवर है।’ VIDEO में एक शख्स भी नजर आ रहा है, जिसे पूर्व मंत्री तहसीम भाई कहते हैं। यह शख्स कहता है, ‘खूबसूरत जगह है। आज हमने यहां एक्सपेंसिव लंच किया है। दाल बाटी शानदार बनी। बहुत ही अच्छा प्रोग्राम, शानदार।’