Saturday, 10 May

नई दिल्ली
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला खेलने वाले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान होने से कुछ दिन पहले अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट के बारे में बताया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भले ही इस समय उनकी फॉर्म चिंता का विषय रेड बॉल क्रिकेट में थी, लेकिन एक अद्भुत विश्व रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है, जो कि उनके टेस्ट शतकों से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर में 10 से ज्यादा शतक जड़े हैं और सभी शतक जीत में आए हैं। रोहित शर्मा ने कुल 12 शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं और जिन मैचों में उन्होंने शतक जड़ा है, उस मैच को टीम इंडिया ने जीता ही है। दुनिया के दो और खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने करियर में जितने शतक जड़े, उन मैचों में टीम जीती, लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये है कि उन खिलाड़ियों के करियर में टेस्ट शतकों की संख्या 5 या 6 थी। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के थे।

ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रॉन्ग ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक जड़े और उन सभी मैचों में टीम को जीत मिली। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोच डैरेन लेहमन हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक जड़े और उन पांचों शतकों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली। इस तरह रोहित शर्मा के लिए कहा जा सकता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अद्भुत कारनामा किया हुआ है, क्योंकि आज के समय में इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी के लिए संभव नहीं लगता।

जीत में अपने करियर के सभी टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज
(कम से कम 5 शतक)
12/12 – रोहित शर्मा
6/6 – वारविक आर्मस्ट्रांग
5/5 – डैरेन लेहमैन


Source : Agency

Share.
Exit mobile version