Sunday, 11 May

जालंधर
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। भारत में लगातार पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइलों से हमला हो रहा है। पंजाब के कई शहरों में आज सुबह ही पाकिस्तान द्वारा हमले शुरू कर दिए। इन हालातों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

इसी के चलते  जहां पंजाब के कई शहरों जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट समेत कई अन्य शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, आदमपुर एयरपोर्ट के पास भी हमले की खबर सामने आई। मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आदमपुर को बंद करने का आदेश दिया है। आदमपुर में दुकानें और बाजार बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस बीच, चिकित्सा एवं आपातकालीन सुविधाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान पाकिस्तान ने आदमपुर हवाई अड्डे के पास बमबारी का प्रयास किया था। रात करीब 1:15 बजे बड़ी संख्या में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। सुबह के शुरुआती घंटों में सिकंदरपुर के नजदीकी इलाके में एक घर के अंदर ड्रोन के टुकड़े पाए गए, उनके कुछ हिस्से मुहादीपुर 2 जगह और ढंडोर चक ईश्वर में खेतों में एक मिसाइल गिरी हुई पाई गई।

सेना और पुलिस ने घटनास्थल पर स्थिति का जायजा किया है। उधर, हलका विधायक सुखविंदर सिंह कोटली भी इन स्थानों पर पहुंचे और आम जनता से अनुरोध किया कि वे उन स्थानों के बारे में पुलिस को सूचित करें जहां ड्रोन का मलबा या कोई बम जैसी वस्तु दिखाई दे और स्वयं भी उनसे दूर रहें। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेशों का पालन करना सभी का कर्तव्य है और हमारी सेना किसी भी तरह से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version