नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन सचिव संस्कृति को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ खेल विभाग के सचिव का प्रभार भी सौंपा गया है। यह प्रभार 1989 बैच की आईएएस अधिकारी सुजाता चतुर्वेदी की अवकाश अवधि के दौरान मोहन के पास रहेगा।
इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।