Monday, 12 May

दमोह
मध्य प्रदेश के दमोह में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, कड़ोरी पटेल नमक व्यक्ति बाइक में सवार होकर पत्नी दशोदा और बेटी आरती के साथ कहीं जा रहा था। इस दौरान मारा गांव के पास ट्रक ने गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार जो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी।

एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version