देहरादून
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ हेली सेवा को रोक दिया गया है। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से अगले आदेशों तक हेली सेवाएं निलंबित रहेंगी। सूत्रों की बात मानें तो गंगोत्री-बदरीनाथ के लिए भी हेली सेवाएं को बंद किया जा सकता है।
पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। चारधाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। विदित हो कि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट को 4 मई को दर्शनार्थ खोला गया था।
उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 मई को खोले जा चुके हैं। पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। उत्तराखंड के कई शहरों में दिन के अलावा रात में भी चेकिंग की जा रही है। प्रमुख चौराहों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है।
चारों धामों में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात
ऑपरेशन सिंदूर के बाद केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। चारों धामों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। तीर्थ यात्रियों की जांच भी की जा रही है।
पुलिस की ओर से चारों धामों के आसपास संदिग्धों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। रात-दिन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा रही है।
चारों धामों में 25 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड चारधाम का विधिवत शुभारंभ 30 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही हो गया है। यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। चारधाम में अब तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। चारों धामों में से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या सर्वाधिक है।
उत्तराखंड के सभी धार्मिक-पर्यटन स्थलों में सुरक्षा बढ़ाई
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों सहित टॅरिस्ट स्पॉट में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। यूपी, हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों की जांच पड़ताल की जा रही है। तीर्थ यात्रियों और टूरिस्टों की भी चेकिंग भी जारी है। किसी भी संदिग्ध को तुरंत ही पकड़कर कर पुलिस स्टेशन पर पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया जा रहा है।
पुलिस व प्रशासन ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट
उत्तराखंड में ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश, बागेश्वर आदि शहरों में पुलिस की ओर से गश्त को बढ़ा दिया गया है।
डीएम ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। अस्पताल स्टाफ को किसी भी आपात स्थिति के लिए सतर्क व तैयार रहने के निर्देश दिए। आवश्यक दवाओं, चिकित्सकीय उपकरणों, बेड आदि की उपलब्धता की जानकारी ली है। वहीं पुलिस व एसएसबी टीम जगह-जगह कांबिग कर रही है।
Source : Agency