Sunday, 4 May

कैलिफ़ोर्निया

गूगल की पैरंट कंपनी है अल्‍फाबेट। इसकी कमान संभालते हैं भारत से नाता रखने वाले सुंदर पिचाई जोकि कंपनी के सीईओ हैं। अपने सीईओ को गूगल करोड़ों रुपये सैलरी ऑफर करती है। इतना ही नहीं, उनकी सुरक्षा का भी खास ध्‍यान रखा जाता है। सुंदर पिचाई जहां भी जाते हैं उनके साथ सुरक्षाकर्मियों की एक टीम होती है, जो हर वक्‍त पिचाई को बुरी नजर से बचाने में लगी रहती है। अब पिचाई की नौकरी ही ऐसी है कि गूगल का हरेक फैसला बिना उनकी राय जाने नहीं हो सकता। इसीलिए कंपनी अपने सीईओ पर मोटा पैसा खर्च कर रही है। पिचाई की सुरक्षा में वह करोड़ों रुपये लगा रही है। आंकड़े पिछले साल के सामने आए हैं। इनसे पता चला है कि गूगल ने 2023 के मुकाबले 2024 में सुंदर पिचाई की सेफ्टी के लिए कहीं ज्‍यादा रकम खर्च की।

8 मिलियन डॉलर एक साल में सेफ्टी पर खर्च
गूगल ने यूएस सिक्‍या‍ेरिटी एंड एक्‍सचेंज कमीशन को बताया है कि सुंदर पिचाई की सुरक्षा के लिए पिछले साल यानी 2024 में 8 मिलियन डॉलर (लगभग 68 करोड़ रुपये) से ज्‍यादा पैसे खर्च किए गए। रिपोर्ट से पता चलता है कि पिचाई की सेफ्टी का खर्च ही 22 फीसदी बढ़ गया है। साल 2023 में उनकी सुरक्षा पर 6.78 मिलियन डॉलर (लगभग 57.48 करोड़ रुपये) खर्च आया था, जो 2024 में ज्‍यादा हो गया। खास यह है कि गूगल के कई कर्मचारियों की सैलरी में इतना इजाफा नहीं होता होगा, जितना सीईओ की सेफ्टी पर खर्च बढ़ गया।

किस वजह से सेफ्टी पर खर्च हुए इतने पैसे
रिपोर्टों के अनुसार, सुंदर पिचाई की सुरक्षा उनको पर्सनल फायदा पहुंचाने के लिए नहीं हुआ है। कंपनी का कहना है कि पिचाई की नौकरी और उनकी जॉब प्रोफाइल की वजह से यह खर्च जरूरी है। कंपनी उनके घर की सुरक्षा, गाड़‍ियों और यात्रा के दौरान की जाने वाली सुरक्षा पर यह सब खर्च कर रही है। गूगल ने यह भी बताया है कि उसने अपने टॉप अधिकारियों की सैलरी भी बढ़ाई है। गूगल के फुल टाइम कर्मचारियों की सैलरी में करीब 5 फीसदी बढ़ोतरी की गई है।

एआई कंपनियों से कड़ी टक्‍कर मिल रही गूगल को
सुंदर पिचाई की सुरक्षा पर खर्च के अलावा गूगल को एआई कंपनियों से कड़ी टक्‍कर मिल रही है। भविष्‍य में एआई की भूमिका को देखते हुए ओपनएआई, परप्‍लेक्सिटी जैसी कंपनियां तेजी से अमेरिका में उभर रही हैं। इन कंपनियों के एआई टूल्‍स जैसे- चैटजीपीटी, गूगल को कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट से भी उसे चुनौती मिल रही है। इन सभी हालात ने गूगल को एआई पर फोकस करने के लिए मजबूर किया है। गूगल का क्रोम ब्राउजर भी एआई से मिल रही चुनौत‍ियों का सामना कर रहा है।

सुंदर पिचाई का भारत से है खास नाता
दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्‍गज गूगल के टॉप बॉस सुंदर पिचाई का नाता भारत से है। उनका जन्‍म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। उन्‍होंने अपनी पढ़ाई भी भारत से की। चेन्‍नई से 12वीं करने के बाद उन्‍होंने आईआईटी खड़गपुर से बैचलर किया। आगे की पढ़ाई के लिए वह स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और पे‍नस्लिवेनिया यूनिवर्सिटी गए। साल 2004 में उन्‍होंने गूगल को जॉइन किया था और आज कंपनी के टॉप अध‍िकारियों में वह शामिल हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version