भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्यप्रदेश का हर नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार है। मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने कहा…मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी सभी सीमा और मर्यादा पार करते हुये जड़ो तक पहुँच गया है। मध्यप्रदेश का हर नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार है।
पटवारी ने कहा..मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि सर्वप्रथम ट्रांसपोर्ट चेकपोस्ट के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें और सड़क पर दौड़ रहे वाहनों के फ़िटनेस की जाँच करवाकर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें। साथ ही सड़कों पर उतरे ट्रक व बस चालकों के साथ चर्चा कर उचित नियम लागू करें।