Monday, 19 May

फरीदाबाद
16 मई की शाम 5:00 बजे आई तेज आंधी और बरसात की वजह से फरीदाबाद में 48 घंटे बीतने के बाद भी अब तक बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं। विभाग के SE जितेंद्र ढुल का कहना है कि आंधी तूफान की वजह से 1100 से भी ज्यादा बिजली के खंबे टूट गए हैं तो वहीं 100 के करीब ट्रांसफार्मर गिरे हैं। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि विभाग का करीब ढाई से 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा अभी और भी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पीने के पानी को लेकर भी रेनीवेल की बिजली बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि पिछले 20 से 25 साल में इस तरह का तूफान नहीं आया। जिससे इतना बड़ा नुकसान हुआ हो। फरीदाबाद के लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वह विभाग के कर्मचारियों की मदद करें और धैर्य बना कर रखें। जल्द ही सभी जगह बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version