भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन डॉ. सलील भार्गव को बनाया गया है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव केके दुबे ने आदेश जारी कर दिया है। डॉ. अरविंद राय को डीन के पद से मुक्त कर डॉ. सलील को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव केके दुबे ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। बता दें डॉ. अरविंद राय को जीएमसी के डीन का प्रभार 10 नंवबर 2021 को सौंपा गया था। अब सरकार ने उनक जगह इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर सलिल भार्गव को डीन बनाया है। डॉ. राय प्राध्यापक सर्जरी जीएमसी भोपाल में कार्य करते रहेंगे।