सागर। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने टीकमगढ़ जिले के सीएम राइज स्कूल खरगापुर में पदस्थ एक शिक्षक को एक स्कूल में न्पदस्थ अतिथि शिक्षक से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सागर लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले खरगापुर तहसील में स्थित सीएम राइज स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक वर्ग 1 देवी दयाल साहू ने एक शिकायती आवेदन उनके कार्यालय में दिया था। आवेदक ने सीएम राइज स्कूल में पदस्थ पीटीआई अरुण कुमार जैन पर रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाये थे।
आवेदक देवी दयाल साहू ने लिखा कि पीटीआई अरुण कुमार जैन ने उनसे रजिस्टर में जुलाई महीने के सिग्नेचर कराने के बदले 5000/- रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने इसकी सत्यता का पता लगाया और फिर जब रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिल गया तो फिर ट्रेप की प्लानिंग की।