भोपाल। गुना जिले की चाचौडा की पूर्व भाजपा विधायक ममता मीना भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी न बनाए जाने की से असंतुष्ट होने के बाद जहां विद्रोही तेवर दिखा कर संगठन को चुनौती दे रही है वहीं पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध में सार्वजनिक रूप से खुलकर आ चुकी है।
राघोगढ़ किले की दहलीज से राजनीति शुरू करने वाली ममता मीना अब अपने तथा पति के बचाव के लिए फिर लक्ष्मण सिंह की शरण में पहुंचकर मंत्रणा को अंतिम रूप दे रही है। हालांकि भोपाल आ कर ममता मीणा ने मीडिया से ये भी कहा कि वे बीजेपी के खिलाफ नहीं जाएंगी। और न ही उनका बीजेपी से मोह भंग हुआ है। लेकिन कांग्रेस नेता लक्षण सिंह से मुलाकात को लेकर उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।