देवास। मेंढकी रोड पर रविवार दोपहर संयुक्त कलेक्टर लिखी पट्टिका लगी बोलेरो कार पलट गई। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार चार लोग मौके से गायब हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार कार क्र. एमपी 41 टीए 1004 बेहद तेज रफ्तार से दौड़ते हुए अचानक अनियंत्रित होकर पलटी थी। कार जहां पलटी वह आबादी क्षेत्र था और कार सड़क किनारे एक घर के बिलकुल सामने पलटी।
कार देवास में पदस्थ महिला संयुक्त कलेक्टर के पास अनुबंधित होने की जानकारी भी सामने आई, हालांकि संबंधित से इस संबंध में चर्चा नहीं हो पाई। हादसे में कार सवार किसी व्यक्ति के घायल होने की जानकारी भी नहीं मिली।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी में चार लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और लोगों ने वाहन चालक के खिलाफ भड़ास निकाली। कार पलटने के बाद आसपास के लोग और क्षेत्रीय नेता भी मौके पर जमा हो गए। इधर सूचना मिलते ही तहसीलदार सपना शर्मा और सिविल लाइन पुलिस भी पहुंची और कार को सीधा करवाकर थाने ले जाया गया।