भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूछा है कि 2014 में बीजेपी ने नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार लेकिन इतने दिन हो गए भारत की जनता को क्या महंगाई से राहत मिली क्या उसे रोजगार हासिल हुआ?
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने के बाद पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जो भी रोड बनाते हैं वह बगैर टोल टैक्स के नहीं बनती है, हर सडक़ पर 60 किलोमीटर चलने पर व्यक्ति को चुकाना होता है टोल टैक्स,पुल से निकलने पर देना होता है टोल,केंद्र सरकार आम जनता से जीएसटी कर वसूल कर बनती है बजट तो गडकरी टोल टैक्स वसूलकर बनाते हैं सडक़े, यदि वास्तविकता में जनता को राहत देने के लिए कोई विकास कार्य होता है तो कांग्रेस पार्टी उसके साथ खड़ी है।
उन्होंने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए एक कमेटी बनाई है जो मुरैना और उज्जैन में जाकर बैठक कर समीक्षा करेंगे। कांग्रेस के दिग्गजों द्वारा चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि जिसको आला कमान आदेश देगा वही चुनाव लड़ेगा। प्रत्याशी चयन के लिए ऑब्जर्वर बनाए गए हैं, सभी अपनी-अपनी रिपोर्ट सबमिट करेंगे, उसके बाद स्क्रीन कमेटी से नाम तय होंगे।
जीतू पटवारी ने कहा 6 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें
जनता से जुड़े मुद्दे विधानसभा में उठाने को लेकर चर्चा होगी। राज्य सरकार ने 2700 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य देने का किया था वादा लेकिन आज जो नोटिफिकेशन हुआ उसमें 2250 में ही गेहूं खरीदे जाने की बात कही गई है। महिलाओं को 3000 तक देने की कही थी बात लेकिन अब तक सरकार 1250 से आगे नहीं बढ़ी है। उन्होंने कहा- मोहन जी अपने जनता से वादे किए थे वह पूरे करें, कांग्रेस जनता की लड़ाई सडक़ से लेकर सदन तक लड़ेगी।