भोपाल। राजधानी भोपाल के कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा, हुजूर तहसील के तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया के काम से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने आज निरीक्षण के दौरान नाराजगी प्रकट की और चेतावनी दी।
संभागायुक्त ने तहसीलदार हुजूर श्री दिलीप कुमार चौरसिया के कोर्ट के निरीक्षण के दौरान नामांकन आदि के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित पाए। इस पर उन्होंने तहसीलदार के प्रति नाराजी व्यक्त करते हुए उन्हें चेतावनी दी तथा निर्देश दिए कि प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। कई प्रकरणों में पाया गया कि आवेदकों को अनुपस्थित बताते हुए बिना सुनवाई के उन्हें खारिज कर दिया गया है। इस पर उन्होंने तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए कि आवेदक को आवेदन और एक पेशी के समय ही बता दिया जाए कि उसके प्रकरण में आगामी कौन सी तिथि लगी है, जिससे वह नियत दिनांक पर उपस्थित हो और उसके प्रकरण में सुनवाई हो। यदि उसे सुनवाई की तारीख ही नहीं पता चलेगी, तो वह कैसे उपस्थित होगा।
बताया जाता है कि इस क्षेत्र के तहसीलदार बिना लेन देन के कोई काम नही होता है। कोलार इलाके की एक जमीन के विवाद में तहसीलदार ने बड़ी रकम लेकर मामला दबा दिया, जबकि नपती में एक कॉलोनाइजर द्वारा करीब दो एकड़ जमीन दबाने के साफ प्रमाण मिले हैं।