नई दिल्ली:। भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग जैन को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ एक और महत्वपूर्ण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अनुराग जैन वर्तमान में रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मंत्रालय के सेक्रेटरी हैं। उन्हें अपने इस दायित्व के साथ-साथ अब इलेक्ट्रॉनिक और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के सेक्रेटरी का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। उन्हें यह अतिरिक्त दायित्व केरल कैडर के 1990 बैच के अधिकारी अल्केश कुमार शर्मा के रिटायर होने पर दिया गया है। इस संबंध में डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।