भोपाल। छिंदवाड़ा में कमलनाथ के दोस्त और सबसे विश्वसनीय माने जाने वाले पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बड़े बेटे अजय सक्सेना भी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। आज दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। असल में जब कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब दीपक सक्सेना ने विधायकी छोड़ी थी। लेकिन उन्हें डेढ़ साल तक कमलनाथ ने कोई पद नहीं दिया था। इसके कारण वो लंबे समय से नाराज चल रहे थे। जबकि कमलनाथ के छिंदवाड़ा में सबसे विश्वसनीय सिपहसालार दीपक सक्सेना ही रहे हैं। इससे पहले भी कमलनाथ के विश्वसनीय रहे पूर्व मत्री प्रेम नारायण ठाकुर, अजय चौरे और ऐसे ही कई कांग्रेसी नेताओं ने उनके कारण ही कांग्रेस छोड़ी थी।
MP: कमलनाथ से नाराज पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने दिया सभी पदों से इस्तीफा, बेटा भाजपा में शामिल होगा
Follow Us