Saturday, 10 May

महू

 मध्य प्रदेश कांग्रेस 27 जनवरी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ रैली निकालने जा रही है. रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार अलग-अलग विधानसभा में जाकर नेताओं की बैठक ले रहे हैं. उन्होंने देवास में भी तीन विधानसभा क्षेत्र के नेताओं की बैठक ली.

जीतू पटवारी ने बताया कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाते हुए 27 जनवरी को अंबेडकर नगर में बड़ा आयोजन करने जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार तैयारी की जा रही है. उन्होंने बागली, खातेगांव, कन्नौद, हाटपिपलिया सहित देवास जिले के कांग्रेस नेताओं की बैठक लेकर आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

27 जनवरी को महू में जुटेंगे दिग्गज कांग्रेसी

पटवारी ने डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर लोकसभा में दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन-जन तक आंदोलन को पहुंचा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आंदोलन में कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जुटने का दावा किया. जीतू पटवारी ने देवास जिले के कांग्रेस नेताओं से बैठक में 27 जनवरी को महू पहुंचने की अपील की.

जीतू पटवारी ने कार्यक्रम की दी जानकारी

बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. जीतू पटवारी ने मोहन यादव की सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. महू की रैली में बीजेपी सरकार की वादा खिलाफी को भी उजागर किया जाएगा.”


Source : Agency

Share.
Exit mobile version