डबरा। डबरा में बंद पड़ी दि ग्वालियर शुगर कंपनी को सील कर दिया गया है। दरसअल, 2012 में प्रशासन ने कंपनी पर साढ़े तीन करोड़ का जुर्माना लगाया था। कंपनी की ओर से जुर्माना नहीं भरा गया। इसके बाद तीन बार कपंनी को नोटिस भी दिया गया। लेकिन कंपनी ने नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया गया।
नोटिस का जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शुगर मिल को सील कर दिया है। इसके अलावा कंपनी के शहर में स्तिथ 35 बीघा जमीन और बैंक खाते सहित कार्यालय को भी सील किया गया है। इस कार्रवाई को एसडीएम ,तहसीलदार ने राजस्व टीम और पुलिस ने अंजाम दिया है।