मध्य प्रदेश की संपूर्ण जिला मैं मां कर्मा देवी पालकी व वह नर्मदा स्वर्ण कलश रथ यात्रा का जबलपुर से शुभारंभ..
निष्पक्ष मत:-प़ं रजत दास वैष्णव:- दिनांक-19/04/22:- जबलपुर मां कर्मा देवी पालकी व मां नर्मदा स्वर्ण कलश रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। यह रथ मध्य प्रदेश के संपूर्ण जिलों में जायेगा। जिसका समापन 19मार्च 2023 को समापन जंबूरी मैदान भोपाल में होगा जहां साहू,राठौर समाज के ५लाख लोगों का कुंभ भरेगा। रथयात्रा को हरी झंडी भैया जी सरकार के सानिध्य में पूज्य श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज वृंदावन ने दिखाकर रथ यात्रा रवाना की। शुभारंभ कार्यक्रम में तेली साहू महासंघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता जी, प्रदेश अध्यक्ष रवि करन साहू, भारतीय तेलीक साहू राठौर महासभा के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू,महासचिव जगदीश साहू, राष्ट्रिययुवाअध्यक्ष त्रिवेणी साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष किशोर साहू ,महामंत्री भोलाराम साहू, मुख्यसंरक्षक बी एल साहू, यात्रासंयोजकगुलाबगोल्हानी, अनिलगोल्हानी,युवा अध्यक्ष शुभम साहू, मनीष साहू, नर्मदा साहू, गौरीशंकर साहू, दिनेश साहू, बद्रीसाहू,धनीरामसाहू, दुर्गेश साहू, रमाकांत साहू, पुरोषत्तमसाहू,नेमीचंद साहू, संजय साहू, शुभम नायक, रश्मि साहू, पूनम साहू, संध्या साहू,बबीता सरपंच सहित हजारों लोगोंकीउपस्थितिरही। प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सत्येन्द्र साहू ने समस्त साहू राठौर समाज से आव्हान करते हुए कहा कि मां कर्मा देवी स्वर्ण कलश यात्रा में संयुक्त साहू समाज के द्वारा आत्मीय स्वागत वंदन अभिनंदन मिला।ऐसा ही सहयोग संयुक्त साहू समाज का संपूर्ण जिलों में मिलता रहे और संगठन _संगठन का राग अलापने वालों से निवेदन है कि सुगंधित वातावरण में संगठन_संगठन का अलाप कर दुर्गन्ध पैदा न करो। संयुक्त साहू समाज के नीचे से ऊपर तक के लोगों का अपार सहयोग, आशीर्वाद, स्नेह से ही आगे के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। संगठन_संगठन का श्रेय लेने के बजाय जो आपके साथ विभिन्न संगठनों के लोग कंधे से कन्धा मिलाकर चल रहे है उनको दिए गए वचनों का पालन करते हुए स्थानीय स्तर पर समाज के साथ ही तालमेल बिठाकर उनके अनुभवों को प्राप्त कर उनका मार्गदर्शन लें। और जो संगठन या उस संगठन के लोग साथ नहीं है उन्हें साथ में चलने के लिए संयुक्त साहू समाज के नेतृत्वता का परिचय दे कर साथ में चलने का अनुरोध करें। किसी भी संगठन की तौहीन न करते हुए उनसे अनुभव, आशीर्वाद, स्नेह मिलन से कंधे से कन्धा मिलाकर साहू समाज एकता का परिचय दें और आगामी १९मार्च२०२३को जंबूरी मैदान में आपसी मतभेदों,मनमुटाव, संगठन_ संगठन के अहंकार को त्यागकर मिलजुल साहू समाज के महाकुंभ में डुबकी लगाने का प्रयास करें। गौर तट से रवाना रथ वायपास होते हुए पेंटी नाका, तिनपत्ती, मिलोनीगंज, बड़ा फुवारा, कमानिया गेट दमोह नाका पहुंचा। रास्ते में पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, रमेश साहू, राजेंद्र साहू, खुशीलाल साहू, रिशु साहू, गुलशन साहू, सौरभ साहू सहित सभी स्वजातीय बंधुओ ने जगह जगह स्वागत किया।