Friday, 17 May

हाइलाइट्स:

  • मालोगम गांव की एकमात्र वोटर सोखेला तयांग के लिए चुनाव
  • चीन सीमा के पास स्थित गांव तक पहुंचने में चुनाव आयोग की टीम को हुई परेशानी
  • 52-मालोगम पोलिंग स्टेशन तक 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा
  • तयांग के मतदान के बाद ही लौटेगी चुनाव आयोग की टीम

उत्तर-पूर्वी भारत के अरुणाचल प्रदेश में एक अनोखा चुनाव देखने को मिल रहा है। राज्य के मालोगम गांव में सिर्फ एक वोटर के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 18 अप्रैल को बताया कि इस गांव तक पहुंचने के लिए उनकी टीम को काफी मशक्त करनी पड़ी।

मालोगम गांव की एकमात्र वोटर 44 वर्षीय सोखेला तयांग हैं। चुनाव आयोग की टीम ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर चीन की सीमा के पास स्थित इस गांव तक पहुंचने के लिए 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। तयांग 52-मालोगम पोलिंग स्टेशन में अपना वोट डालेंगी, जो हेलियांग विधानसभा क्षेत्र और अरुणाचल ईस्ट लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है।

चुनाव आयोग की टीम तयांग के मतदान तक गांव में ही रहेगी। इसके बाद वे अपने साजो-सामान के साथ अपने मुख्य ठिकाने तक लौट जाएंगे। तयांग अविवाहित हैं और उनके माता-पिता कुछ साल पहले गुजर चुके हैं। उनके गांव से एक पहाड़ी के बाद चीन की सीमा शुरू हो जाती है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर चुनाव होंगे।

Share.
Exit mobile version