
सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को एक बयान में कहा, हमले के बाद सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। भारी गोलाबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के दो जवानों की जान चली गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर के बयान में कहा गया कि इलाके से आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है।
बयान के अनुसार, पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे बहादुर सैनिकों के इस तरह के बलिदान से हमारे संकल्प को और मजबूती मिलती है।
–आईएएनएस
एसएस/एसकेके