इस साल का ‘स्ट्रॉबेरी मून’ मंगलवार की रात दुनियाभर के आकाश में देखा गया जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
नासा ने कहा कि ‘स्ट्रॉबेरी मून’ इस साल धरती के अधिक करीब था और पूर्ण चंद्रमा के औसत आकार से बड़ा था।
‘स्ट्रॉबेरी मून’ को इसका नाम उत्तरी अमेरिका के पूर्वोत्तर में स्ट्रॉबेरी की कटाई के सीज़न से मिला है।