HomeWorldInternational

नहीं रहे दिग्गज पाकिस्तानी कवि और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद, 78 साल की उम्र में हुई मौत

नहीं रहे दिग्गज पाकिस्तानी कवि और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद, 78 साल की उम्र में हुई मौत




पाकिस्तान  
पाकिस्तान के दिग्गज कवि और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद का निधन हो गया है। उन्होंने गत 10 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबर है कि 78 वर्षीय कवि अमजद इस्लाम अमजद की गत 10 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलने के बाद कई सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं। अमजद इस्लाम अमजद के साथ कई बार स्टेज शेयर कर चुके फेमस सिंगर अदनान सामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी किया है।

अदनान सामी ने दी ऐसी श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि कवि और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद के यूं अचानक चले जाने से भारत और पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स तक उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं फेमस सिंगर अदनान सामी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है- दिग्गज कवि अमजद इस्लाम अमजद साहिब के इंतकाल की खबर से काफी दुख हुआ है। वह न सिर्फ साहित्यिक प्रतिभा थे, बल्कि बेहद उदार और मिलनसार शख्स भी थे। उनके साथ बिताए वक्त को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।

प्यार और रोमांस के थे कवि
आपको बता दें कि अमजद इस्लाम ने ही अदनान सामी के मशहूर ट्रैक किसी दिन के लिरिक्स लिखे थे। साल 1944 में पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे कवि और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद को प्यार और रोमांस की कविताओं के लिए जाना जाता था। बॉलीवुड फिल्म ‘पाप’ का मशहूर गाना ‘लगी तुमसे मन की लगन’ भी कवि अमजद इस्लाम अमजद का ही लिखा हुआ था। उन्होंने कई दूसरी भाषाओं की कविताओं को भी उर्दू में अनुवाद किया था।


Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi. Follow us on Google news for latest Hindi News and International news updates.

google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...