HomeWorldInternational

 बीजिंग में आसमान से गिर रहे चिपचिपे कीड़े

 बीजिंग में आसमान से गिर रहे चिपचिपे कीड़े



छाता लेकर घरों से निकल रहे लोग

चीनी अधिकारियों को इसके बारे में नहीं है कोई आइडिया


बीजिंग । इंसान ने विज्ञान के जरिये कितनी भी तरक्की कर ली हो, लेकिन आज भी कुदरत के कई ऐसे अनसुलझे रहस्य हैं, जो हमें आश्चर्य से भर देते हैं। खासतौर पर जब आसमान से कभी पानी और ओलों की जगह धूल, रेत और जानवर तक बरसने लगते हैं तो इंसान अचंभे में पड़ जाता है। चीन की राजधानी बीजिंग में कुछ ऐसा ही इस वक्त हो रहा है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की राजधानी बीजिंग में रहने वाले लोगों के सामने एक अजीब ही हालात बने हुए हैं। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में आसमान से कीड़ों की बारिश हो रही है। सोशल मीडिया पर इन चिपचिपे कीड़ों की बारिश और इनके गिरने के बाद के नज़ारे वायरल हो रहे हैं। अलग-अलग तस्वीरों में इनका रूप देखकर किसी के भी बदन में सिहरन होने लगेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग के नागरिकों को अधिकारियों की ओर से सलाह दी गई है कि वे अगर घर से बाहर निकलें तो अपने साथ छाता ले जाना नहीं भूलें। जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें लोगों को छातों के साथ ही देखा जा रहा है, ताकि वे कीड़ों से बच सकें। हैरानी की बात ये भी है कि चीनी अधिकारियों को इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है और तरह-तरह की थ्योरीज सामने रखी जा रही हैं। सच जो भी हो, लेकिन चिपचिपे सी दिखने वाली इस चीज का बड़ी मात्रा में आसमान से गिरना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है।

कुछ लोगों का कहना है कि ये चीन में पाए जाने वाले पॉप्लर के फूल हैं। इस वक्त पेड़ों पर फूल और बीज लदे हुए हैं। इसके फूल जब गिरते हैं, तो देखने में ये कैटरपिलर्स की तरह ही लगते हैं। वहीं एक दूसरा मत ये है कि तेज़ हवाओं के साथ ये चिपचिपे कीड़े आ रहे हैं, जो गिर रहे हैं। एक साइंस जर्नल में बताया गया है कि इस तरह से तूफान के साथ जानवरों का आना नई बात नहीं है। इससे पहले आसमान से मछलियों की बारिश के भी कई मामले अलग-अलग देशों में सामने आ चुके हैं।


Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and International news updates.

google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...