19 Mar, 2023 11:56 AM IST BY
साओ पाउलो । ब्राजील के साओ पाउलो में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गयी। अग्निशमन विभाग ने ट्वीट कर कहा कि यह हादसा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बर्रा फंडा के पास स्थानीय समय के अनुसार गत दिवस शुक्रवार को अपराह्न 2.35 बजे हुआ। अग्निशमन विभाग ने कहा कि दुर्घटना से नौ वाहन प्रभावित हुए हैं। वहीं मीडिया के अनुसार हेलीकॉप्टर एक रॉबिन्सन आर-44 रेवेन था और एक एयर टैक्सी कंपनी के स्वामित्व में था। मीडिया को ब्राज़ीलियाई हेलीकॉप्टर पायलट एसोसिएशन ने बताया कि साओ पाउलो में 411 निजी पंजीकृत हेलीकॉप्टर हैं और वर्ष 2021 डेटा के मुताबिक ये प्रतिदिन 2200 उड़ान भरते हैं।
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and World news in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and International news updates.