कलेक्टर के इस फैसले से कालोनी वासियों में खुसी की लहर विक्रेता एवं दलाल परेशान                     

सिवनी


कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने समाचार पत्रों एवं अन्य आवेदकों के माध्यम से प्राप्त जिले की नगरीय एवं ग्रामीण सीमा में अवैध कालोनियों के निर्माण की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं तहसीलदारों को ऐसे सभी कालोनाईजरों पर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि बिना पंजीकरण, अनुज्ञा तथा बिना भू-खण्ड डायवर्सन तथा बिना मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के प्लॉट का विक्रय करने वाले कालोनाईजर पर नियमानुसार कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।


: