| Updated on 5 Mar, 2023 07:44 PM IST
धार
कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.थावरचंद गहलोत के द्वारा धार में दानवीर राजाबली बलाई समाज धर्मशाला का लोकार्पण किया गया एवं समिति के कार्यों की प्रशंसा व समाज को शिक्षित एवं जागृत करने के लिए प्रेरित किया एवं संगठन को और विस्तार कर धर्मशाला के विकास के लिए और राशि दिलाने की घोषणा की एवं शुभकामनाएं दी एवं धार के सांसद के द्वारा सांसदनिधि से धर्मशाला में ₹500000 राशि दान देने की घोषणा की इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार जी भी मंचासीन थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजाराम जी चौहान साहब ने की एवं कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश जी मालवीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया आभार संस्था सचिव श्री दसरथ जी चौहान ने माना इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यगण व वरिष्ठजन उपस्थिति थे।
: