HomeTop News Stories

रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने ली शांति समिति की बैठक, हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने ली शांति समिति की बैठक, हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश



रायपुर

रेड क्रास भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर-एसपी ने समाज के नागरिकों से यह अपील की है कि वह त्योहार मनाएं पर शांति को भी बरकरार रखें। प्रशासन के मुताबिक होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी। सुरक्षा के लिए शांति समिति की बैठक में रायपुर कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने समाज प्रमुखों की बैठक ली। इस अवसर पर बिरगांव नगर निगम के अध्यक्ष श्री नन्दलाल देवांगन,अपर कलेक्टर श्री एन.आर.साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने  शांति समिति के सदस्यों को होली और शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कई आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। साथ ही दोनों पर्व शांतिपूर्ण वातावरण व भाईचारा के साथ मनाने को लेकर अपील की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रखेगी।

होली त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने हेतु शांति समिति की आयोजित बैठक में अस्त्र शस्त्र का उपयोग एवं प्रदर्शन पर पूर्णत: प्रतिबंध,परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमी स्वर में रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा, मुखौटे लगाये जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और जबरदस्ती चंदा वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही पर चर्चा की गई।इसी तरह पुलिस द्वारा फिक्स प्वाइंट बढाये जाएंगे। बाईक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी और 7  से 9 मार्च तक पानी की विशेष व्यवस्था नगर पालिक निगम, रायपुर तथा बीरगॉव द्वारा की जाएगी। होलिका दहन के उपरांत रेत डलवाने का कार्य किया जाएगा।

सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत व्यवस्था एवं साफ-सफाई नगर निगम रायपुर के द्वारा किया जायेगा।होलिका दहन सड़क के किनारे किया जाए।पूर्व से लगे हुये समस्त तोरनों को हटाने, लाखे नगर, चांदनी चौक, कुकरी पारा में जिन स्थानों में पूर्व से होलिका दहन किया जाता रहा, उनको छोड़कर नये स्थलों में बिना अनुमति के होलिका दहन नहीं किया जाए।नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा होली पर्व के दिन नलों में जल प्रदाय करने की समय सीमा बढ़ाने एवं विभिन्न स्थानों में टेंकर के माध्यम से जल आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चत किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानो पर विद्युत प्रवाह की व्यवस्था छ.ग. विद्युत मंडल के द्वारा कार्यवाही की जाएगी। अस्पताल में आपातकाल की व्यवस्था अधीक्षक डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर और सिविल सर्जन रायपुर के द्वारा किया जायेगा। यह व्यवस्था होलिका दहन के दिन से 9 मार्च तक रहेगी तथा आपातकाल में डाक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई जायेगी।

होली के अवसर पर स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालने वाले रंगों का प्रयोग वर्जित होगा। शराब दुकाने शासन के नीति अनुसार होली के दौरान बंद रहेगी।नगर सेना द्वारा होली त्योहार को देखते हुये फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। बड़े तालाबो में गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। होली गुलाल एवं रंग से खेली जाएगी। पेंट, कीचड़, वार्निश एवं ऐसे तत्वों का उपयोग नहीं किया जाएगा जो शरीर के लिये हानिकारक हो।किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग नहीं डाला जायेगा। हरे-भरे वृक्ष को होली के नाम से नहीं काटा जायेगा।

बिजली के तार एवं टेलीफोन के खम्भों के नीचे तथा डामर रोड पर होलिका दहन नहीं किया जायेगा। चलते वाहन पर रंग, मिट्टी एवं पत्थर नहीं फेंके जायेंगे। पेट्रोल पम्प एवं गैस गोदाम के पास होलिका दहन नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थान पर आने-जाने वालों पर रंग,गुलाल नहीं डाला जायेगा। होली पर्व में अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं किया जायेगा। होलिका दहन का कार्य निर्धारित समय से किया जायेगा। रंग वाले गुब्बारे न फेंकने हेतु नागरिकों से शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपील की जायेगी।  होली के अवसर पर स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालने वाले रंगों का प्रयोग वर्जित होगा। रबर, पॉलीथीन आदि जैसे पर्यावरण को नुकसान पहुचाने वाले पदार्थ न जलायें,अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।खुली जीप अथवा अन्य चार पहिया वाहनों में समूह में एवं दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठकर हुडदंग न करें, न ही लोगों के घरों पर रंग डाले।

सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस विभाग की होगी हुड़दंगियों पर पैनी नजर,होगी सख्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने जिले के सभी एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और त्योहारों के शांतिपूर्ण के लिए बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।जिसके तहत थाने में और थाना क्षेत्रों में शांति समिति व स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक लेकर उनसे बेहतर सहयोग एवं समन्वय प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए गए। शांति समिति की बैठक केवल थानों में नहीं बल्कि थाना प्रभारी क्षेत्र के मोहल्लों कालोनियों व व्यस्ततम इलाकों में भी जाकर बैठके ले रहे हैं।

सभी चौक-चौराहे में तैनात रहेंगे जवान

होली और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। 08 मार्च को शांति और सुरक्षा को ध्यान रखते हुए 40 से अधिक पेट्रोलिंग गाडियां गस्त पर रहेगी। इसके साथ ही सभी चौक-चौराहों में अतिरिक्त बल की तैनाती भी रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सभी जगह पर बल तैनात रहेगा। हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। वहीं कैमरों से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।

 


:



Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and MP news in Hindi. Follow us on Google news for latest Hindi News and National news updates.

google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...