नई दिल्ली
श्रीलंकाई एयरलाइंस यूएल 173 पर कल यात्रा करने वाले 30 यात्रियों को गलती से अंतरराष्ट्रीय आगमन बस गेट की जगह बेंगलुरु हवाई अड्डे के घरेलू आगमन बस गेट पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद ये यात्री घरेलू लगेज एरिया (domestic baggage claim area) में प्रवेश कर गए। इसकी जानकारी बीआईएएल प्रवक्ता ने दी है।
हालांकि, CISF और इमिग्रेशन के साथ टर्मिनल ऑपरेशंस टीम को अलर्ट कर दिया गया और यात्रियों को तुरंत इमिग्रेशन के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ले जाया गया। इसके बाद यात्री अंतरराष्ट्रीय यात्री लगेज एरिया (international baggage claim area) के लिए रवाना हुए। यह मानवीय भूल थी जिसके कारण यह भ्रम हुआ और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कि ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो।
:
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and MP news in Hindi. Follow us on Google news for latest Hindi News and National news updates.