नई दिल्ली
स्मार्टफोन बैटरी लाइफ को लेकर हमने आपको कई बातें इससे पहले भी बताई हैं। फोन की बैटरी को कैसे ठीक से इस्तेमाल किया जाए यह जानना बेहद ही जरूरी है क्योंकि इसी पर निर्भर करता है कि आपके फोन की बैटरी कब तक चलती है। आज हम आपको 5 ऐसी सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अगर आप अपने फोन में कर लेते हैं तो फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी। साथ ही आपको बार-बार फोन चेंज करने की टेंशन भी नहीं रहेगी।
वाइब्रेशन सेटिंग
अगर आपको अपने फोन पर रिंगटोन के साथ वाइब्रेशन लगाने का शौक है तो यह आपके फोन की बैटरी को कम करता है। इससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में सेटिंग में जाकर वाइब्रेशन को ऑफ कर दें।
सही से करें रिगंटोन का चुनाव
आपको फोन में रिंगटोन लगाने से पहले सही से चुनाव करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जो रिंगटोन आप डाउनलोड करते हैं उसकी फ्रीक्वेंसी ज्यादा होती है। इससे बटरी की खपत बहुत ज्यादा होती है।
म्यूजिक
अगर आपको म्यूजिक सुनने का शौक है तो फोन के स्पीकर पर म्यूजिक न सुनें। हमेशा आपको फोन पर म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे फोन की बैटरी कम खपत होती है।
चार्जिंग के दौरान गेमिंग न करें
जब भी आप फोन को चार्ज करें तो गेमिंग को अवॉइड करें। फोन चार्ज करते समय फोन गर्म हो जाता है और उस दौरान गेमिंग करना बैटरी को गर्म कर सकता है।
फालतू ऐप्स को करें डिलीट
अगर आपके फोन में काफी सारी फालतू ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं तो उन्हें आप डिलीट कर दें। क्योंकि जितनी बेकार की ऐप्स फोन में पड़ी रहेंगी उतना ही फोन पर प्रेशर पड़ेगा। इससे फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाती है।
The post आपके फ़ोन की बैटरी नहीं होगी जल्दी खत्म, करे ये काम appeared first on दबंग आवाज.