नई दिल्ली
सर्दियों के मौसम में हीटर की कीमत तेजी से बढ़ने लगती है। ऐसे में कई बार आप चाहकर भी हीटर खरीदने का प्लान पोस्टपोन कर देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हीटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत काफी कम है और ये चुटकियों में पूरा रूम या घर गर्म कर सकते हैं। अपनी फीचर्स की वजह से ही ये हीटर सबसे ज्यादा बिकते हैं। इनकी खासियत है कि इन्हें आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं-
KNYUC MART Small Electric Handy Room Heater की MRP 999 रुपए है और आप इसे 31% डिस्काउंट के बाद महज 689 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। इस प्रोडक्ट पर आपको Fast Delivery का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इस हीटर की खासियत है कि ये हैंडी है और आप इसे एक जगह से दूसरी जगह बहुत आसानी से लेकर जा सकते हो। कंपनी दावा करती है कि ये सिर्फ 3 सैकेंड में ही अपना काम करना शुरू कर देता है।
BELLUXA Wall-Outlet 400 Watts Electric Handy Room Heater भी काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी MRP 1,199 रुपए है और आप इसे 50% डिस्काउंट के बाद 599 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी बॉडी पर कंपनी ने काफी काम किया है। इसमें आपको 2 गियर स्पीड मिलती है। ये वजन में काफी हल्का है तो आप इसे एक जगह से दूसरी जगह बहुत ही आसानी से लेकर जा सकते हैं।
Bajaj Majesty 2000 Watts Fan Room Heater भी आप देख सकते हैं। लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। आप इस हीटर को Croma से 2,700 रुपए में खरीद सकते हैं। इस Room Heater की MRP 3,439 रुपए है। Hot Air Ciculation के साथ ये हवा काफी गर्म कर देता है। इसमें Thermostat Control भी दिया गया है। यानी तय सीमा के बाद ये खुद ही कट मार जाता है।