सस्ता और जबरदस्त फोन खरीदना चाहते हैं तो बिना देर किए फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल पर जाकर खरीद सकते हैं। इस सेल में एक से बढ़कर एक बेहतरीन मोबाइल बेहद सस्ते में मिल रहा है। अगर बजट नहीं है तो आप चाहें तो EMI पर भी फोन खरीद सकते हैं। रियल मी ब्रांड का धांसू फीचर्स वाला फोन काफी सस्ता मिल रहा है। इस फोन का कैमरा 50 मेगापिक्सल और बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं इस फोन को कितने रुपए में खरीद सकते हैं और इसमें क्या कुछ खास है..
फ्लिपकार्ट के तहत रियलमी 9i पर तगड़ा ऑफर चल रहा है। इस फोन की एक्चुअल प्राइज 15,999 रुपए है। लेकिन डिस्काउंट के साथ फोन सिर्फ 10,349 रुपए में मिल रहा है। आप चाहे तो EMI पर यह फोन मात्र 1,725 रुपए में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 10,550 रुपए की छूट दी जा रही है।
Realme 9i के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का फुल HD + डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। जो 6nm प्रोसेस पर बना है।
इसमें 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन के रैम को 11 जीबी तक स्टोरेज की मदद से बढ़ा सकते हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Realme 9i में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.8 के साथ आता है। कैमरे में फेज ऑटो डिटेक्शन भी मिल रहा है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी लगाई गई है। इसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इस फोन को 70 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी जैसे फीचर्स हैं।