Image Credit source: Noise
स्टेनलेस स्टील बॉडी और मेटल स्ट्रेप के साथ उतारी गई इस लेटेस्ट वॉच में रोटेटिंग क्राउन के साथ सर्कुलर डायल मिलेगा. 1.41 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जो एचडी रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.
वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच को आईपी68 रेटिंग मिली हुई है. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रेकर, स्ट्रेस लेवल ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और महिलाओं के लिए खास हेल्थ फीचर को भी जोड़ा गया है.
ना सिर्फ ब्लूटूथ कॉलिंग बल्कि इस वॉच में बात करने के लिए माइक और इन-बिल्ट स्पीकर भी है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3, सिंगल-चिप टेक्नोलॉजी, वन-स्टेप पेयरिंग, वेदर अपडेट्स, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसी खासियतें देखने को मिलेंगी.
बैटरी बैकअप की बात करें तो ये अर्फोडेबल वॉच फुल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में आप लोगों को कई स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिलेगा.
NoiseFit Metallix Price: कितनी है कीमत?
इस वॉच की कीमत 2 हजार 499 रुपये तय की गई है, आप इस वॉच को ई कॉमर्स साइट Amazon और Noise की ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे. इस वॉच की बिक्री 22 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और शुरुआती 500 कस्टमर्स को 200 रुपये की छूट का फायदा दिया जाएगा. इस वॉच के तीन कलर ऑप्शन्स हैं, Elite Nickel, Elite Silver और Elite Black.