नई दिल्ली
स्मार्टफोन ब्रांड की बात की जाएं, तो साल 2022 में कई तरह के बदलाव देखे गए, जहां एक तरफ ऐपल ने स्मार्टफोन बॉक्स के साथ चार्जिंग एडॉप्टर देना बंद कर दिया। लेकिन दूसरी तरफ एंड्रॉइड स्मार्टफोन में चार्जिंग एडॉप्टर के साथ कई इनोवेशन देखे गए। इस साल एंड्रॉइड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने 150W से लेकर 200W तक के चार्जर पेश किये। हालांकि नए साल में काफी कुछ नया होनो वाला है।
12 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा फोन
दरअसल Realme की तरफ से नए साल में 240W का चार्जिंग पावर एडॉप्टर लॉन्च करने की तैयारी हो रही है, जिसे एक तरह से चार्जर का बाप का कहा जाता है। जो कि 12 मिनट में फोन में जीरो से 100 फीसद तक चार्ज कर सकता है। इस पावर एडॉप्टर को Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme ने लॉन्च किया था 150W चार्जर
बता दें कि इससे पहले Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन के साथ 150W फास्ट चार्जिंग पावर एडॉप्टर दिया गया था। हालांकि लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नए Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन में पिछली जनरेशन Realme GT Neo 3 के 150W के मुकाबले में 90W ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जो Realme GT Noe 3 के मुकाबले में 40 फीसद फास्ट होगा। Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। लेकिन Realme GT Neo 5 फुल चार्ज होने में 12 मिनट लेगा।
Realme GT Neo 5 के लीक
Realme GT Neo स्मार्टफोन में के रियर में ड्यूल टोन्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लैक कलर के कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। इसकी बॉडी व्हाइट कलर की होगी। फोन में अंडर-द-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। फोन की डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फोन Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।