नई दिल्ली
स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाली कंपनी Play ने अपना एक और TWS ईयरबड्स लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे PlayGo सीरीज के तहत पेश किया है. नए ईयरबड्स का नाम PlayGo Dura है. कंपनी के अनुसार इन TWS ईयरबड्स में 10 घंटे की चार्जिंग पर कुल 30 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इन टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह इनट्यूटिव टच कंट्रोल से लैस है.
PlayGo ड्यूरा भारत में 1,499 रुपये की कीमत पर आता है. ग्राहक इसे Play, अमेजन और फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इन TWS ईयरबड्स को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है.
PlayGo Dura के स्पेसिफिकेशंस
PlayGo Dura TWS ईयरबड्स कंपनी के एन्हांस्ड बास एक्स्ट्रा लाउड (EBEL) ड्राइवरों के साथ इंटिग्रेट हैं, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि ये HD साउंड क्वालिटी देते हैं. इसके अलावा कंपनी के अनुसार इन ईयरबड्स में एन्हांस्ड क्वालिटी वाली एन्विरॉन्मेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. Play के अनुसार PlayGo Dura ईयरबड्स केवल 10 मिनट चार्ज करने पर पांच घंटे का प्लेटाइम दे सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए ये टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और इनट्यूटिव टच कंट्रोल से लैस हैं.
कंपनी ने पेश किए थे तीन प्रोडक्ट
बता दें कि Play ने इस साल की शुरुआत में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए थे. इसमें एक वायरलेस स्पीकर PlayGo Muza, TWS ईयरबड्स PlayGo Budslite, और एक ईयरफोन PlayGo Flaunt शामिल है, जो कि एक वायरलेस नेकबैंड है.