Noise Vision 2 Buzz Smartwatch: जब बात सेहत के ख्याल रखने की आती है तो खानपान पर ध्यान देने के अलावा कुछ गैजेट्स (Health Gadgets) भी हैं जिन्हें अपने लाइफस्टाइल में जोड़ लेना चाहिए। इनमें से एक गैजेट स्मार्टवॉच (Smartwatch) है, जोकि मार्केट में इन दिनों अलग-अलग कीमत और खासियत के साथ उपलब्ध हैं। इन्हीं में अब वॉच निर्माता कंपनी नॉइज़ (Noise Smartwatch) ने भी अपनी नई स्मार्टवॉच को शामिल कर दिया है। भारत में नॉइज़ विजन 2 बज़ स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया गया है।
नॉइज़ विजन 2 बज़ (Noise Vision 2 Buzz Launch in India)
ये स्मार्टवॉच तगड़े फीचर्स और खासियत के साथ उपलब्ध है। जून में लॉन्च हुई Noise ColorFit Vision 2 से बहुत अलग है। हालांकि, फीचर के सामने Noise Vision 2 Buzz की कीमत काफी कम है। आइए आपको इस ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच की खासियत और कीमत के बारे में जानते हैं।
नॉइज़ विजन 2 बज़ की कीमत (Noise Vision 2 Buzz Price)
नॉइज़ विजन 2 बज़ स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है। इसके चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, ब्राउन और ग्रे उपलब्ध हैं। आप इस वॉच को फ्लिपकार्ट की साइट से खरीद सकते हैं।
Noise Vision 2 Buzz स्पेसिफिकेशन्स
- नॉइज़ विजन 2 बज़ में 1.78 इंच का एमोलेड स्क्वेयर डायल डिस्प्ले है।
- इसकी स्क्रीन 500nits ब्राइटनेस और 368 x 448 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ है।
- IP68 सर्टिफिकेट के साथ आने वाली ये वॉच पानी में खराब नहीं होगी।
- इस वॉच में फिटनेस और हेल्थ से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं।
- वॉच में हार्ट-रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, फीमेल हेल्थ मॉनिटर जैसे फीचर्स हैं।
- इस वॉच में 100 स्पोर्ट्स एक्टिविटीज ट्रैकर भी है।
- इस वॉच में दस मोड्स के लिए ऑटो-डिटेक्शन फीचर भी है।
Noise Vision 2 Buzz के फीचर्स
- स्टेबल कनेक्टिविटी
- क्विक पेयरिंग
- लो पावर कन्जम्प्शन
- बिल्ट-इन स्पीकर
- ब्लूटूथ कॉलिंग
- कॉन्टैक्ट्स एक्सेस
- रीसेंट कॉल लॉग्स
- क्विक रिप्लाइ
- नोटिफिकेशन डिस्प्ले
- रिमोट कैमरा
- म्यूजिक कंट्रोल
- फाइन्ड माइ फोन
- वेदर अपडेट्स
- 7 दिन चलने वाली बैटरी