नई दिल्ली
Lava Blaze 5G को वैसे तो भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन तब इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने एक स्टेप आगे लिया है और अपने सस्ते 5G फोन का एक और वेरिएंट मार्केट में पेश कर दिया है। Lava Blaze 5G का 6 जीबी रैम वेरिएंट पेश कर दिया गया है। यह एक सस्ता विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसकी कीमत भी कम है।
Lava Blaze 5G की कीमत:
इस फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। इससे पहले कंपनी ने 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसे ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
Lava Blaze 5G के फीचर्स: इस फोन में 6.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फ्लैट एज डिजाइन के साथ आता है। इसमें वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही एंड्रॉइड 12 दिया गया है।