Lenovo Android Tab M9: Lenovo ने भारत में अपना नया Android Tab M9 शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री-लेवल एंड्रॉयड डिवाइस है जो कम कीमत में अधिक फीचर्स देगा। इस टैब को एक जून से देश के सभी प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। टैब की कीमत भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी कम रखी गई है।
लेनोवो इंडिया के टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस के हेड सुमति सहगल ने आधिकारिक बयान देते हुए बताया कि नया लेनोवो टैब एम 9 सबसे अच्छे एंट्री-लेवल एंड्रॉयड डिवाइस में से एक है। यह वर्क और स्कूल के स्ट्रेस से राहत पाने के इच्छुक यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट एंटरटेनमेंट पावरहाउस है। कंपनी ने बताया कि नया टैब एम9 प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं को एक जबरदस्त मोबाइल सिनेमा का एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें लंबी चलने वाली बैटरी, फेस लॉक लॉगिन और डबल स्टीरियो स्पीकर हैं।
नए Lenovo Android Tab M9 में मिलेंगे ये फीचर्स
इस टैब में 9 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसे स्टाइलिश और स्लीक ड्यूल-टोन मेटल चेसिस पर डिजाईन किया गया है। नेटफ्लिक्स एचडी सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पेसियल ऑडियो के साथ यूजर्स को एक बेहतर इमर्सिव एंटरटेनमेंट अनुभव मिलेगा।
टैब में नया Mediatek Helio G90 Octa-Core प्रोसेसर होगा जो जबरदस्त स्पीड देगा। टैब में 64GB तक की स्टोरेज होगी जो 13 घंटे के वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ के साथ मिलेगी। यह डिवाईस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन Android 12 पर काम करेगा। कुल मिलाकर यह एक सही बजट-फ्रेंडली डिवाईस के रूप में लॉन्च किया गया है।
कीमत भी है कम
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एम9 टैब दो कलर वेरिएंट्स फ्रॉस्ट ब्लू और स्टॉर्म ग्रे में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत भी लगभ 12,999 रुपए से आरंभ होगी। टैब को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and Technology news in Hindi. Follow us on Google news for latest Hindi News and Gadgets news updates.