Hor 90 5G स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है। HTech India ने भारत में इस फोन को एक मजबूत डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसके अलावा, फोन की कैमरा क्वालिटी से लेकर रैम और स्टोरेज को लेकर जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
रैम के साथ लाया गया है।
दूसरे फीचर्स- 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, GPS, NFC, Bluetooth 5.2
Hor 90 5G के लिए यूजर्स को 2 सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा मिलेगी। वहीं सिक्योरिटी के लिए कंपनी की ओर से अगले तीन साल तक अपडेट दिया जाएगा।
Hor 90 फोन को भारत में 37999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। बेस मॉडल में कंपनी 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दे रही है। वहीं फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 39999 रुपये पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Hor 90 की पहली सेल को लेकर भी जानकारियां दी हैं। Hor 90 की पहली सेल को होने जा रही है।
Hor 90 की पहली सेल भारत में 18 सितम्बर दोपहर 12 बजे होने जा रही है। अच्छी बात ये है कि पहली सेल में फोन को कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। बेस वेरिएंट 8GB+256GB को 27,999 और टॉप वेरिएंट 12GB+512GB को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोन की खरीदारी अमेजन से की जा सकेगी।Hor 90 पर यूजर्स एक्सचेंज ऑफर्स के साथ-साथ फ्री TWS प्रोडक्ट का भी फायदा ले सकेंगे।