iPhone निर्माता कंपनी Apple ने कहा है कि वह 26 जुलाई को अपने प्लेटफॉर्म्स पर से माई फोटो स्ट्रीम सेवा बंद कर देगा। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए यूजर्स को माई फोटो स्ट्रीम पर अपलोड किए गए सभी फोटोज का बैकअप लेने तथा उन्हें डिवाईस पर लोकली सेव करने की भी अपील की है।
आपको बता दें कि माई फोटो स्ट्रीम कंपनी द्वारा दिया जा रहा एक फ्री फीचर है। इस फीचर के तहत iCloud पर पिछले 30 दिनों की इमेज (अधिकतम 1,000 तक) अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें करती है, जिससे उन्हें आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच, मैक और पीसी पर एक्सेस किया जा सकता है।
26 जून से फाइल नहीं कर पाएंगे अपलोड
एप्पल ने कहा है कि नए अपडेट के तहत सभी एप्पल डिवाईसेज से नए फोटो अपलोड एक महीने पहले यानि 26 जून, 2023 को बंद हो जाएंगे। इस दिन से पहले My Photo Stream में अपलोड की गई कोई भी तस्वीर अपलोड की तारीख से 30 दिनों तक आईक्लाउड में रहेगी और उन्हें उन सभी डिवाइसेज पर एक्सेस किया जा सकेगा जहां माई फोटो स्ट्रीम इंस्टॉल है और काम कर रहा है।
Read More: देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान में था केंद्र
26 जुलाई तक लेना होगा बैकअप
माई फोटो स्ट्रीम सेवा को बंद करने की घोषणा करते हुए एप्पल ने यूजर्स को डेटा बैकअप लेने के लिए 26 जुलाई 2023 तक का समय दिया है। जानकारी के मुताबिक 26 जून 2023 तक फाईल्स अपलोड कर पाएंगे। इसके बाद अगले 30 दिन का समय उन्हें सभी फाइल्स को लोकली सेव करने के लिए दिया जाएगा। ट्रांजिशन पूरा होने के बाद 26 जुलाई को इस सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। जो लोग आईक्लाउड पर सेव फोटोज को अपने लोकल डिवाईस पर सेव करना चाहते हैं, उन्हें 26 जुलाई से पहले ऐसा करना होगा।
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and Technology news in Hindi. Follow us on Google news for latest Hindi News and Gadgets news updates.