Apple iPhone 14 Pro Max: एप्पल के आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के कैमरे में आई गड़बड़ी का हल जल्द निकाला जा सकता है। कंपनी का कहना है कि वो अपने इन हैंडसेट में आए बग को जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश में है। अगल हफ्ते तक आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के रियर कैमरे में आ रही है समस्या को दूर किया जा सकता है।
बता दें कि यूजर्स की ओर से आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स को लेकर शिकायत की जा रही है कि थर्ड पार्टी ऐप यूज करने पर इन फोन का बैक कैमरा शोर कर रहा है और काफी हील भी रहा है। इसके अलावा कैमरे को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसमें कैमरा ऐप ओपन होने में काफी समय लग रहा है। 4 से 5 सेकेंड बाद कैमरा ऐप ओपन हो रहा है।
ऐसे में कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो अगले हफ्ते तक आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में आए बग को दूर करते हुए कैमरा शेकिंग ईश्यू (iPhone 14 Pro Camera Shaking Issue) को ठीक कर देंगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स को 7 सितंबर, 2022 के दिन लॉन्च किया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैमरा बग की समस्या आनी शुरू हो गई। एक रिपोर्ट की मानें तो कुछ मामलों में थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन हार्डवेयर की खराबी सामने आई है।
यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करने पर कैमरे में समस्या आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि समस्या सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप यूज करने के दौरान आ रही है। एप्पल के फोन में पहले से मौजूद कैमरा ऐप ऐसी दिक्कत नहीं कर रहा है।
इससे पहले आईफोन 14 में सॉफ्टवेयर फिक्स की समस्या सामने आई थी। नए सॉफ्टवेयर आने के बाद यूजर्स को फेसटाइम को सक्रिय करने जैसी समस्या हुई थी। इसके समाधान के लिए iOS 16.0.1 को अपडेट करने के लिए कहा गया था।