Apple iOS 16: दुनिया की सबसे बड़ी गेजेट्स बनाने वाली कंपनी एप्पल हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाती रहती है, जिससे लोगों को बेहद फायदा होता है। इसी कड़ी में एप्पल द्वारा आईओएस 16 आज भारत समेत दुनिया भर में जारी किया जाएगा। हर साल की तरह, कुछ चुनिंदा पुराने iPhone मॉडल के साथ हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 14 सीरीज के लिए iOS का नवीनतम संस्करण जारी किया जाएगा। इसमें तमाम फीचर्स मौजूद होंगे जो आपके फोन को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देगा।
आईओएस 16 के फीचर्स (iOS 16 Features)
एप्पल द्वारा जून 2022 के इवेंट में लॉन्च किए गए आईओअएस 16 में आपकी सुरक्षा को और फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए कई फीचर्स मौजूद है। इसके आपके फोन में इंस्टॉल होते ही इसका असर देखने को मिल जाएगा। आईओएस 16 में फोकस मोड, नया स्क्रीन लॉक सिस्टम, आईमेसैज, सफारी, एप्पल मैप्स में अपडेट समेत यूजर्स की प्राइवेसी के लिए नई लेयर दी गई है।
सिर्फ इन स्मार्टफोन में मिलेगा आईओएस 16 का अपडेट
एप्पल द्वारा लॉन्च किया गया आईओएस 16 कंपनी के चुनिंदा फोन में उपलब्ध होगा। इनमें iPhone 13 सीरीज के सभी फोन, iPhone 12 सीरीज़ के सभी फोन और आईफोन 11 सीरीज के सभी फोन शामिल है। वहीं आईफोन 10 और इसके नीचे के मॉडल में भी ये स्टेबल रुप में उपलब्ध होगा जिसमें कुछ फीचर्स नहीं मिलेंगे।
iOS 16 को ऐसे करें इंस्टॉल
एप्पल द्वारा जारी आईओएस 16 को इंस्टॉल करना बेहद आसान है। ये भारत में रात को 10 बजे जारी किया जाएगा। इसके आते ही आपको एक नोटिफिकेशन नज़र आएगा, जिस पर क्लिक करके आप प्रोसेस शुरू कर सकते हैं या फिर इसे शेड्यूल भी कर सकते हैं। यूजर्स ध्यान दे कि अपडेट के समय उनका फोन अच्छा चार्ज होना चाहिए और इंटरनेट भी तेज़ होना चाहिए। इसके साथ ही फोन में स्टोरेज भी होनी चाहिए।