PM Kisan Yojana: देश के किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए और उनको सहायता देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना में किसानों को एक साल में 6,000 रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाता है। यह पैसे उनको तीन अलग अलग किश्तों में दिए जाते हैं। हर किश्त के तहत किसानों को 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अब उत्तर प्रदेश किसानों के लिए वहां की राज्य सरकार ने इस योजना से जुड़ा एक खास अभियान शुरू किया है।
यूपी की योगी सरकार ने शुरू की है ये खास सुविधा
उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने एक खास मुहिम को शुरू किया है। यह खास अभियान 22 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा। हालांकि इससे पहले ही सरकार के कर्मचारी ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार करेंगे जो अब तक इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं। यूपी सरकार के इस खास अभियान के तहत यह तय किया है कि प्रदेश के किसानों को अब घर जाकर इस स्कीम के 2 हजार रुपयों का लाभ दिया जाएगा।
CM योगी ने दिया है यह निर्देश
उत्तर प्रदेश में अभी तक 2.83 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा दिया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि लगातार अभियान चला कर प्रदेश के सभी किसानों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ दिया जाए। इस अभियान की मॉनिटरिंग भी खुद यूपी सरकार के चीफ सेक्रेटरी कर रहे हैं। यह अभियान हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक चलाया जाएगा।
पुराने और नए दोनों ही किसानों को योजना से जोड़ने का अभियान
यूपी सरकार के इस अभियान के तहत पंजीकृत किसानों के मामले और नए किसानों दोनों को ही इस योजना को जोड़ा जाएगा। इस अभियान के तहत हर एक ग्राम पंचायत के स्तर पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अभियान चलाया जाएगा।
Get Business News in Hindi, share market (Stock Market), investment scheme and other breaking news on related to Business News, India news and much more on Nishpaksh Mat. Follow us on Google news for latest business news and stock market updates.