1 Sep, 2023 07:15 PM IST BY
जानकारी के अनुसार पंकज रावत नाम का आरोपी पिछले एक साल से पीड़िता को परेशान कर रहा था। उसने इसकी शिकायत पीजीआई कोतवाली में भी की थी। उस समय पुलिस ने समझौता करवा दिया था। जिससे पंकज के हौसले और बढ़ गए। बुधवार शाम जब युवती कोचिंग पढ़कर लौट रही थी तो घात लगाकर बैठे पंकज रावत और उसके साथियों ने उसकी स्कूटी रोककर उसे घसीटकर सुनसान जगह ले जाने लगे। जिस पर युवती ने विरोध किया। जिससे बौखलाए पंकज और उसके साथियों ने चाकुओं से हमला कर दिया।
मामले में पिता की तहरीर पर पीजीआई कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर पीजीआइ राणा राजेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की 4 टीमें दबिश दे रही हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।